नोएडा, नवम्बर 22 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में बैंककर्मी चार लाख निष्क्रिय बैंक खातों के वारिसों का पता लगा रही। इसे लेकर आरबीआई के आदेश पर आपकी पूंजी, आपका अधिकार के तहत अभियान चलाया जा रहा है। बैंक की टीम खाते में दर्ज मोबाइल नंबर और पते पर संपर्क करने में जुटी है। इसके लिए प्रचार प्रसार का सहारा लिया जा रहा है। जिला अग्रणी बैंक (एलडीएम) राजेश सिंह कटारिया ने बताया कि जिले में 45 बैंकों की 697 से अधिक बैंक शाखाएं हैं। इनमें लोगों के बचत खाते, चालू खाते और एफडी समेत अन्य खाते हैं। लाखों की संख्या में शेयर मार्केट के लिए भी लोगों ने खाते खोले हुए हैं। इनमें लोगों के करीब चार लाख खाते निष्क्रिय हैं। इनके 190 करोड़ रुपये की धनराशि जमा है। उन्होंने बताया कि अब आरबीआई के आदेश पर आपकी पूंजी, आपका अधिकार के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा ...