फरीदाबाद, जून 29 -- फरीदाबाद। थाना सेंट्रल और अपराध जांच शाखा, ऊंचा गांव की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर बाटा मेट्रो स्टेशन के नजदीक से बैंककर्मी को अगवा करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी पति अभी फरार है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्कूटी सवार पीड़ित बैंककर्मी 27 जून को बाटा मेट्रो स्टेशन से अपने सहकर्मी के साथ गुजर रहीं थीं। इसी दौरान होडल के भुलवाना गांव निवासी लखन ने अपने साथी के साथ हथियार के दम पर अगवा कर लिया था। इस मामले में बैंककर्मी के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस जांच में पता चला था कि बैंककर्मी और मुख्य आरोपी पति-पत्नी हैं, जिनका आपस में विवाद चल रहा है। दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और कोर्ट में भी तलाक का मामला चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने मथुरा से...