प्रयागराज, फरवरी 23 -- बैंक के हेड कैशियर के घर में शनिवार को दो बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बैंककर्मी की पत्नी को पिस्टल की नोक पर रखकर जान से मारने की धमकी दी। वहीं, आलमारी से आभूषण, नकदी समेत सीसीटीवी व डीवीआर भी बदमाश अपने साथ ले गए है। एयरपोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। पीपलगांव उर्फ शाहा निवासी विशाल कुमार बैंक ऑफ बदौड़ा शाखा मीरापुर में हेड कैशियर हैं। विशाल शनिवार को अपने किसी रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। घर पर उनकी पत्नी प्रिया मौजूद थीं। दोपहर करीब एक बजे दो युवकों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। प्रिया के दरवाजा खोलने पर दोनों ने बताया कि वे पोंगहट पुल से आए हैं और विशाल से बैंक के लॉकर की चाबी लेनी है। प्रिया ने उन्हें बताया कि ...