प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अल्लापुर में दीवाली की रात बैंककर्मी के मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी करने वाले शातिर बदमाश को जार्जटाउन थाना पुलिस ने गीता हॉस्पिटल पार्क हाशिमपुर के पास गिरफ्तार किया। आरोपी मोहम्मद हैदर के पास से चोरी हुई दो लाख 1490 रुपये भी बरामद की गई है। मूलरूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैदर पर पहले से 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस चोरी में शामिल उसके एक अन्य साथी की तलाश में जुटी है। अल्लापुर निवासी बैंककर्मी निवास कुमार मौर्य दीवाली मनाने मकान में ताला बंद कर परिवार के साथ वाराणसी अपने पैतृक गांव गए थे। निवास मौर्य 20 अक्तूबर की रात घर लौटे तो ताला टूट मिला है। उन्होंने जार्जटाउन थाने में साढ़े सात लाख रुपये नकदी व तकरीबन पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करव...