अररिया, सितम्बर 24 -- फारबिसगंज एक्सिस बैंक के खाताधारी का जून महीने में हुआ था 15 लाख 62 हजार की ठगी साइबर थाना पुलिस ने बैंक कर्मी सहित सात साइबर ठाकुर को किया था गिरफ्तार अररिया, निज संवाददाता बैंक कर्मी की मदद से खाते से साइबर फ्रॉड की गयी 15 लाख 62 हजार 201 रुपये को बैंक ने पीड़ित को वापस लौटाया। मंगलवार को एसपी अंजनी कुमार और डीएसपी सह साइबर थानेदार रजिया सुल्ताना ने पुलिस कार्यालय में खाताधारक को फ्रॉड की गई रकम वापस किया। दरअसल जून माह में फारबिसगंज के आरा एक्सिस बैंक के खाताधारक भरगामा थाना क्षेत्र के खजूरी के रहने वाले श्याम सुंदर यादव का मोबाइल नंबर बदलकर 15लाख 62 हजार 201 रुपये अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था। इस मामले को लेकर पीड़ित के पुत्र पवन कुमार ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।प्राथमिकी दर्ज होने के...