गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ऑफिसर सिटी-एक सोसाइटी में हपुड़ के बैंककर्मी द्वारा 24 नवंबर की रात 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का मामले में नंदग्राम पुलिस ने मृत युवक की दो बहन और उनके पतियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस संबंध में मृतक की पत्नी ने शिकायत दी थी। आरोप है कि पति के बहन-बहनोई फ्लैट नाम करने के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे। हापुड़ के नेहरू नगर में रहने वाली ऐश्वर्या सिंह ने 24 नवंबर को नंदग्राम थाने में दी शिकायत में बताया कि उनके 32 वर्षीय पति रोहित बत्रा एसबीआई हापुड़ की असौड़ा शाखा में कार्यरत थे। 24 नवंबर की सुबह करीब दस बजे वह रोजाना की तरह बैंक गए थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। ऐश्वर्या का कहना है कि दोपहर 3.39 बजे पति ने उनको फोन किया। उन्होंने बताया कि उनकी बहन प्रियंका सेट्टी और सोनिका बत्रा ...