गोरखपुर, नवम्बर 26 -- पीपीगंज, हिंदुस्तान संवाद। पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कल्याणपुर टोला मिठौरा निवासी अभिषेक गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत हैं। शुक्रवार को वे अपने सहयोगी विनय यादव और अजीत गुप्ता के साथ क्षेत्र में कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे। अचानक चार लोग बाइक से पहुंचे और उनकी बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। तहरीर के अनुसार, टक्कर मारने के बाद आरोपितों ने अभिषेक समेत तीनों बैंककर्मियों को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। भयभीत बैंककर्मी किसी तरह गांव की ओर भागे और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को देखते ही हमलावर फरार हो गए। पीपीगंज थाना पुलिस ने आरोपित आकाश, अशोक, दीपचंद्र और दीपू के खिलाफ धारा 115(2), 351 व 351(3) के तहत मुकदमा दर...