बरेली, अगस्त 12 -- फरीदपुर। किसान सम्मान निधि, विधवा और वृद्धा पेंशन के 1.31 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोपी फरीदपुर जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। वहीं मामले में फरार अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। जिला सहकारी बैंक के डीजीएम सर्वेंद्र सिंह चौहान से पिछले दिनों शाहजहांपुर के किसान ने शिकायत की थी कि उसकी किसान सम्मान निधि फरीदपुर की जिला सहकारी बैंक शाखा में पहुंच गई है। डीजीएम जांच की तो पता चला कि किसान सम्मान निधि, विधवा पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि बैंक के अधिकारी पिछले कई सालों से हजम कर रहे हैं। जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर शाखा में 1.31 करोड़ का घोटाला सामने आया। डीजीएम के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक के वरिष्ठ सहायक अंक...