प्रयागराज, मई 24 -- सूबेदारगंज स्थित उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में रेलकर्मियों को साइबर ठगी व वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के तरीके समझाने और वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यशाला हुई। इसमें बैंककर्मियों ने विस्तार से बताया कि आम जनता के आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, नकली ई-मेल या संदिग्ध संदेशों के जरिये किस प्रकार वित्तीय फ्रॉड किया जाता है और इससे कैसे बचा जा सकता है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य वक्ता क्षितिज सिंह (रिलेशनशिप हेड आईसीआईसीआई बैंक) को पौधा भेंटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। क्षितिज सिंह एवं उनकी टीम के सदस्यों कृतिका खत्री और सुनील पांडेय ने प्रयागराज, झांसी, आगरा मंडल सहित मुख्यालय व वर्कशॉप के कर्मचारियों को साइबर धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार जाल...