पटना, फरवरी 28 -- यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) की अपील पर शुक्रवार को राज्य के सभी बैंकों के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में बैच लगाकर काम किया। 24 और 25 मार्च को होने वाली अखिल भारतीय बैंक हड़ताल को लेकर 3 मार्च को दिल्ली में संसद के पास धरना का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बिहार प्रोविंशियल बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन, पटना जिला इकाई महासचिव उत्पल कांत ने बताया कि इस मौके पर यूनाइटेड फोरम के सभी नौ संगठनों की ओर से वित्त मंत्री सहित अन्य जिम्मेवार लोगों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में बैंको में तुरंत बहाली करना, पांच दिवसीय बैंकिंग कार्यदिवस, दैनिक कर्मचारी को नियमित करना, कामगार निदेशक की नियुक्ति, बैंकरों की सुरक्षा, कर्मचारियों और अधिकारियों पर अत्यधिक कर पर अंकुश लगाना आदि मुद्दे शामिल है। ...