जमशेदपुर, जनवरी 21 -- जिले के सभी बैंकों में मंगलवार को कर्मचारी और अधिकारी संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया। इसमें यूएफबीयू जमशेदपुर से जुड़े सभी नौ संगठनों के शीर्ष नेतृत्व, अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं तो 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। जिला संयोजक रिंटू रजक ने बताया कि संगठन 2023 से पांच दिवसीय बैंकिंग कार्यदिवस की मांग को लेकर संघर्षरत है। यह मामला वित्तीय सेवा विभाग के पास विचाराधीन है। डीएफएस, एलआईसी, आईडीबीआई, सेबी, आरबीआई, आईटी सेक्टर, कॉरपोरेट कार्यालय, स्टॉक एक्सचेंज और नाबार्ड जैसी संस्थाओं में पांच दिवसीय कार्यदिवस लागू है। बैंक कर्मियों के कार्य और जीवन के बीच संतुलन के लिए भी यह आवश्यक है। इस संबंध में 17 दिसंबर 2023 ...