बलिया, जनवरी 29 -- बलिया, संवाददाता। बड़ौदा यूपी बैंक संवरा की शाखा के लॉकर से सोमवार की रात संदिग्ध हाल में 21 लाख 57 हजार रुपये गायब हो गये। इस घटना की सूई बैंक के कर्मचारियों के ईद-गिर्द घूम रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े सभी बिंदुओं की तहकीकात कर रही है। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा चट्टी पर रसड़ा-फेफना मुख्य मार्ग के किनारे एक मकान के प्रथम तल पर बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा है। रोज की तरह सोमवार की देर शाम काम-काज निपटाने के बाद शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारी घर चले गये। मंगलवार की सुबह बैंक के कैशियर स्वामीनाथ पहुंचे तो मुख्य गेट बंद था, जबकि पश्चिम दिशा में रेलिंग पर लगा चैनल खुला हुआ था। उसमें लगा ताला भी गायब था। कैशियर बैंक के अंदर पहुंचे तो लॉकर गायब था। जांच में पता चला कि लॉकर के चेस्ट से 21.57 लाख रुपये गायब हैं। पुलिस सू...