वाराणसी, नवम्बर 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बैंककर्मियों और पुलिस के प्रयास से डिजिटल अरेस्ट हुए सरकारी सेवा से रिटायर बुजुर्ग के 39 लाख रुपये बच गए। इसके पहले वह ठगों को 30 लाख रुपये भेज चुके थे। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बैंककर्मियों और पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बुजुर्ग ने पुलिस का आभार जताया। एसीपी साइबर अपराध विदुष सक्सेना ने बताया कि बुजुर्ग को मनी लॉन्ड्रिंग में दर्ज केस में गिरफ्तारी का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट किया गया था। करीब 15 दिन पहले उन्होंने डिजिटल अरेस्ट के दौरान कई बार में 30 लाख रुपये भेज चुके थे। सात नवंबर को एचडीएफसी बैंक की आर्य महिला कॉलेज की एक शाखा में फिर पहुंचे। 39 लाख रुपये दूसरे खाते में भेजने के लिए कहा। बैंक कर्मचारी ने देखा कि वह घबराए हुए थे। इतनी बड़ी राशि स्थानांतरित करने पर ...