बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- बैंककर्मियों की हड़ताल से 7 करोड़ का लेनदेन प्रभावित मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन फोटो 27 शेखपुरा 03 - कलेक्ट्रेट रोड में केनरा बैंक के समीप मंगलवार को हड़ताल कर नारेबाजी करते बैंककर्मी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश व्यापी आंदोलन के तहत मांगों को लेकर बैंककर्मियों ने मंगलवार को एक दिन की हड़ताल की। इसके कारण सभी कर्मिशियल बैंकों में ताला लटका रहा और कामकाज पूरी तरह से बाधित रहा। बैंकों में ताला लटके रहने के कारण जिले में करीब सात करोड़ का ट्रांजेक्शन प्रभावित हुआ। एसबीआई से लेकर अन्य सभी बैंकों में तालाबंदी रही। बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण ग्राहकों को फजीहत उठानी पड़ती। खासकर दूर-दूराज से शहर आये लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। इधर, शहर के कलेक्ट्रेट रोड में हड़ताल कर रहे ब...