प्रयागराज, फरवरी 19 -- उत्तर प्रदेश बैंक ऑफ बड़ौदा एम्प्लॉयज यूनियन की स्टेट कमेटी की ओर से बुधवार को बैठक हुई। इसको राष्ट्रीय अध्यक्ष विनिल सक्सेना एवं राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद नादकर्णी ने संबोधित किया। मिलिंद नादकर्णी ने कहा कि आज बैंको में स्टाफ की कमी की वजह से ग्राहक सेवा में बाधा आ रही है। बैंक कर्मचारियों की कमी से बैंक की सुरक्षा खतरे में है। बैंक के दस्तावेजों के रखरखाव में कमी आ रही हैं। उन्होंने मांग की बैंक तत्काल कर्मचारियों की भर्ती करे। विनिल सक्सेना ने कहा कि 24 एवं 25 मार्च की हड़ताल को बैंक कर्मचारी सफल बनाएंगे। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, प्रांतीय महामंत्री करुणेश शुक्ला एवं उप महामंत्री एसके सिंह ने बैंक कर्मचारियों को संबोधित किया। इस दौरान एनसीबीई के पदाधिकारी नरेंद्र, केके पांडेय, प्रभंजन, मनीष त...