सहरसा, दिसम्बर 23 -- सहरसा, नगर संवाददाता। पुलिस अधीक्षक के नर्दिेश पर सहरसा पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम और जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिवा गश्ती के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में सोमवार को वत्तिीय संस्थान में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिले के विभन्नि थाना क्षेत्र में सहरसा पुलिस द्वारा बैंक, ज्वेलरी सहित महत्वपूर्ण वत्तिीय संस्थान के सुरक्षा के मद्देनजर जांच पड़ताल किया गया। सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड, पुरब बाजार, गांधी पथ, महावीर चौक, दहलान चौक स्थित विभन्नि बैंक, ज्वेलरी दुकान के आसपास गहन सुरक्षा जायजा लिया गया।संदग्धि गतिविधियों पर छानबीन किया गया।आसूचना संकलन किया गया। मौके पर टीओपी दो प्रभारी सनोज वर्मा, पुअनि मुकेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों भी शामिल रहे।एसपी हिमांशु के नर्दिेश पर लगाता...