हाथरस, अक्टूबर 10 -- हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बैंक, एटीएम, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि वित्तीय संस्थाओं की सुरक्षा के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें जिलेभर में पुलिस ने बैंक आदि व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का हाल जाना। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जिले में बैंक, एटीएम, अन्य वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस फोर्स के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंक, एटीएम, व्यापारिक प्रतिष्ठान, वित्तीय संस्थाओं एवं लेन-देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंच चैकिंग की गई। थाना क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की गई। पुलिस द्वारा सभी बैंकों पर जा कर सीसीटीवी कैमरों ...