मैनपुरी, अप्रैल 22 -- शहर में एक अर्से बाद पीडब्ल्यूडी ठेकेदार से लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने मैनपुरी पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। पुलिस ने इस चुनौती को मंजूर किया है और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया है। दावा किया गया है कि लुटेरे पकड़े जरूर जाएंगे। लूट की इस घटना में कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही भी सामने आयी है। जहां केनरा बैंक है वहां दर्जनों ठेले वाले खड़े होते हैं। ये पता ही नहीं रहता कि इन ठेले वालों के आसपास खड़े होने वाले युवक बदमाश हैं या फिर खरीदार हैं। ज्यादातर बैंकों के पास सुरक्षा गार्ड भी नहीं हैं। मैनपुरी शहर में विभिन्न बैंकें संचालित हैं। भांवत चौराहे से स्टेशन रोड पर क्रिश्चियन तिराहे तक केनरा बैंक के अलावा, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक की शाखाएं और...