छपरा, नवम्बर 15 -- सीनियर एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को दिए विशेष निर्देश ठंड और बदलते मौसम को देखते हुए अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य फोटो10 - शहरी क्षेत्र में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर पेट्रोलिंग करती स्पेशल फोर्स छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में अभी से ही बढ़ती ठंड और बदलते मौसम को देखते हुए अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि रात्रि के समय गश्त पेट्रोलिंग को पहले से अधिक सक्रिय और सघन बनाया जाए, ताकि किसी भी तरह की चोरी, लूट या असामाजिक गतिविधि पर अभी से ही लगाम लगाया जा सके।सीनियर एसपी ने कहा कि ठंड के मौसम में आमतौर पर रात्रि में सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो जाती है, जिसका फायदा अपराधी त...