कानपुर, नवम्बर 13 -- सरसौल। टौंस चौराहा स्थित एक बैंक में गुरुवार को रुपये जमा करवाने पहुंची महिला के साथ 35 हजार की टप्पेबाजी कर आरोपित युवक फरार हो गया। वहीं नर्वल व महाराजपुर पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। पीड़िता का मुकदमा तक नहीं लिखा गया। नर्वल के ख्वाजगीपुर निवासी किसान कमलेश की पत्नी लगभग 50 वर्षीय बुद्धा गुरुवार दोपहर बाद टौंस चौराहा स्थित उत्तर प्रदेश बड़ौदा ग्रामीण बैंक की बौसर शाखा 35 हजार रुपये जमा करने गई थीं। पीड़िता बुद्धा के मुताबिक वो बैंक पहुंची तो वहां मौजूद एक युवक से रुपये जमा करने के लिए फार्म भरने को कहा। युवक ने फार्म भरा और नोटों की डिटेल भरने के लिए रुपये मांगे। बोला रुपये दो गिन लें ताकि डिटेल भर सकें। पीड़िता पीली पालीथीन में रुपये रखे थीं। उन्होंने पालीथीन समेत पूरे 35 हजार रुपये युवक को थमा दिए। इसी बीच युवक...