आगरा, अप्रैल 11 -- मौसम में एक बार फिर बदलाव से फिर किसान हलकान हुए हैं। जनपद में तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश व भरगैन और सोरों क्षेत्रों में हल्की ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को नुकसान होगा। बारिश के बाद गेहूं की फसल की कटाई में भी चार से पांच दिन की देरी होगी। गुरुवार की सुबह आई तेज आंधी के बाद बारिश से कासगंज-सहावर मार्ग पर पेड़ टूटकर गिया। बेमौसम बारिश से गेहूं की बाली में दाने का रंग बदलना तय है। जनपद के किसानों ने एक लाख से अधिक हैक्टेयर भूमि में गेहूं की फसल की है। आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से पिछले माह भी गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई थी। उस समय भी गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। सोरों के किसान ज्वाली सिंह कहते हैं कि हल्की बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं की फसल का दाने का रंग बदल जाएगा। खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल को भी नुकसान होगा। ...