बहराइच, अप्रैल 10 -- बहराइच,संवाददाता। बेमौसम बारिश ने तराई के किसानों की खेतों में लगी फसलों को चौपट कर दिया है। तेज बारिश व आंधी के बीच खेतों में कटी फसलें उड़ गईं तो लगी फसलें जमींदोज होकर पानी में डूब गई हैं। आंधी के झोंकों में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक भारी आर्थिक क्षति पहुंचाई है। टीनशेड व फूस के घर उजड़ गए हैं। 20 फीसदी तक फसलों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अगले 24 घंटे तक आंधी व पानी के बने रहने के आसार मौसम विभाग जता रहा है। तराई में बुधवार को दोपहर नेपाल सीमा क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि के बाद देर रात 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली। गरज-चमक के बीच तेज आंधी संग जमकर बारिश हुई। रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को दिनभर पूरी तराई में तेज हवाओं के बीच रुक-रुककर होती रही। आंधी में गेहूं,सरसों, मक्का व गन्न...