बेगुसराय, अप्रैल 10 -- बलिया, एक संवाददाता। बुधवार एवं गुरूवार को हुई बेमौसम बरसात ने एक ओर जहां किसानों के दिलों की धड़कने तेज कर दी है तो वहीं सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। मौसम के अचानक करवट लेने से किसान परेशान हो गये हैं। देखते ही देखते हवा के साथ तेज बारिश होने लगी। बदले मौसम ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है तो वहीं बेमौसम बरसात किसानों के लिए आफत बनकर सामने आई है। मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी। लोजपा नेता सह उप प्रमुख सच्चितानंद पासवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष सह भगतपुर के किसान राकेश सिंह, जितेंद्र नारायण सिंह, लालबाबू यादव, लालो यादव, प्रभाष सिंह, दीपक कुमार आदि ने बताया कि क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के खेत में पकी हुई गेहूं की फसल लगे हैं। वहीं दर्जनों किसानों के कटे हुए गेह...