रांची, जुलाई 28 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को आठवीं कक्षा के 262 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से प्रदत्त नि:शुल्क उन्नति का पहिया साइकिल वितरण योजना के तहत पंचायत सचिव करमू कंडीर ने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है जो छात्रों के शैक्षणिक उन्नति में काफी मददगार साबित होगी। प्रखंड क्षेत्र के जिन स्कूलों में साइकिल बांटी गई है उनमें बेड़ो, जरिया, तुको और असरो के स्कूल शामिल हैं। मौके पर शिक्षक अरुण कुमार साहू, कुलदीप राम, विजय उरांव शिक्षिका सीमा चौरसिया समेत दर्जनों शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...