रांची, जून 2 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो अंचल क्षेत्र के मौजा-बेड़ो स्थित खाता संख्या- 386, प्लॉट संख्या- 989/2512 की 1.05 एकड़ भूमि को लेकर वर्षों से चला आ रहा विवाद अब सुलझने की दिशा में है। इस भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायतों के बाद अंचल प्रशासन ने 6 जून 2025 को भूमि का सीमांकन कराने का निर्णय लिया है। बेड़ो अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस विवादित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से 31 मई 2025 को एक आम सूचना जारी की गई थी। इसके तहत राजस्व उप निरीक्षक-सह-प्रभारी अंचल निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वे अंचल अमीन की उपस्थिति में 6 जून को सुबह 11:00 बजे से सीमांकन सुनिश्चित करें। सीमांकन की प्रक्रिया के दौरान प्रत्यक्षदर्शी गवाहों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। सीमांकन के बाद तैयार की गई विस्तृ...