रांची, जून 12 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों लगातार हरी सब्जियों के गिरते भाव से किसानों के चेहरे पर मायूसी है। वहीं सबसे अधिक नुकसान बोदी और पत्तागोभी में हो रहा है। इन दोनों के खरीदार नहीं मिल रहे हैं। किसान इन दोनों फसलों को खेतों में ही छोड़ दे रहे हैं। जबकि प्रखंड की 17 पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सब्जियों की खेती की जाती हैं। इसमें फूलगोभी, भिंडी, मिर्च, बैगन, टमाटर, कद्दू, नेनुआ, करेला, खीरा, मूली और साग आदि आदि उपजाई जाती है। गुरुवार को बेड़ो सब्जी मंडी में मिर्चा 10 से 12, खीरा तीन से चार, बोदी दो और पत्तागोभी दो रुपए प्रति किलो की दर से किसानों बेचना पड़ा। प्रखंड के किसान पंकज कुजूर, विशेश्वर मिंज, गोरे उरांव, सनिका उरांव, सुबोध ओहदार, शंभु गोप, हरिमोहन गोप, रमेश ओहदार और सुधीर मुंडा ने बताया...