रांची, अगस्त 7 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। नौ अगस्त को रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में रंग-बिरंगी राखियों से दुकानें सज गई हैं। वहीं दुकानों पर बहनों की भीड़ भी जुटने लगी है। जिला परिषद मार्केट के दुकानदार सुशांत कुमार राय बताते हैं कि हर रेंज की राखियां मौजूद है। पांच रुपये से लेकर 200 रुपये या फिर उससे अधिक कीमत की राखी, ऑर्डर देकर मंगवाई जा सकती है। दुकानदार बताते हैं कि जमाना बदल गया है। राखी के नाम पर अब एक धागे भर से काम नहीं चल सकता। महिलाएं सुंदर राखी खोज रही हैं। वे वही राखी ले रही हैं, जो उनके भाई की कलाई पर खिल उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...