रांची, मई 23 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के यूको बैंक के सामने में शुक्रवार को वर्षा शृंगार कॉस्मेटिक और गिफ्ट दुकान का उद्घाटन किया गया। दुकान का उद्घाटन मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, सीएसएस की सचिव सच्ची कुमारी, झारखंड रत्न क्षितिश कुमार राय और कनक राय ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर सच्ची कुमारी ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में कॉस्मेटिक और गिफ्ट की दुकान खुलने से यहां के लोगों को जन्मदिन, शादी और पार्टी में सभी प्रकार का गिफ्ट आसानी से मिल जाएगा। गिफ्ट खरीदने के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं राजेंद्र प्रसाद ने कहा बेड़ो अब तेजी से विकसित होने लगा है। वहीं संचालक धनंजय कुमार राय ने कहा यह दुकान खुलने से यहां के लोगों को कॉस्मेटिक और गिफ्ट के सामान आसानी से मिल जाएगा। मौके पर रंजीत कुमार राय, सांसद प्रतिन...