रांची, अगस्त 4 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सोमवार को सांसद प्रतिनिधि जुगेश उरांव, विधायक प्रतिनिधि प्रो करमा उरांव, ग्राम प्रधान और मुखिया सहित प्रखंड कर्मियों ने शोकसभा आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड सरकार सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर जुगेश उरांव ने कहा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्होंने राज्य और समाज के लिए जो योगदान दिया, वह हमेशा स्मरणीय रहेगा। वे आदिवासी समाज की आवाज बने और झारखंड आंदोलन को दिशा दी। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।। वहीं पूर्व उपप्रमुख धनंजय कुमार राय ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उनका...