रांची, फरवरी 21 -- बेड़ो में महाशिवरात्रि पर निकाली जाएगी शिव बारात बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित महादानी मंदिर परिसर में शुक्रवार को महादानी सत्संग समिति के तत्वावधान में बैठक हुई। इस दौरान महाशिवरात्रि पर शिव बारात कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संरक्षक महावीर गोप ने कहा कि महाशिवरात्रि पर शिव बारात साईं मंदिर रोड से निकाली जाएगी। वहीं मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड संकीर्तन, बारात स्वागत और विवाह समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का वितरण किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। बैठक में इस आयोजन को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर महावीर गोप, मेघनाथ गिरि, हरखनाथ महतो, सुरेंद्र सिंह, राजू सिंह, रामनारायण सिंह और ईश्वर बड़ाइक समेत दर्जनों लोग मौ...