रांची, सितम्बर 29 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। सोमवार को नव पत्रिका प्रवेश पूजा के साथ बेड़ो सहित पाकलमेड़ी, खत्रीखटंगा, तुको, मुरतो, दिघिया, घाघरा और ईंटाचिल्द्री गांवों के पंडालों में दर्शन के लिए पट खोल दिए गए। उद्घाटन के बाद, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने क्षेत्र की उन्नति और लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने लोगों को सुख-समृद्धि की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान, मां दुर्गा के सातवें स्वरूप, मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई। वहीं, विजयादशमी को बेड़ो के महादानी मैदान, तुको और मुरतो बागीचा में रावण दहन का आयोजन होगा। पूजा के दौरान, नवमी को डांडिया और दशमी को भक्ति जागरण किया जाएगा। मौके पर जि...