रांची, अगस्त 1 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात मूसलाधार बारिश से नौ घर धराशायी हो गए। वहीं घर के मलबे में दबकर एक महिला घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिन के साढ़े 11 बजे बेड़ो बस्ती के धौवा महली का कच्चा घर ध्वस्त हो गया। वहीं घर में उसकी पत्नी जितइन देवी मलबे में दबकर घायल हो गई। उसके चीखने की आवाज सुनकर उसका देवर सुधू महली मौके पर पहुंचा और मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला। हादसे के बाद घायल महिला को बेड़ो सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉ मेघा भगत की देखरेख में जितइन देवी का इलाज किया गया। जानकारी मिलने पर पंचायत समिति सदस्य राखी भगत और समाजसेवी शशि टाइगर जितइन देवी के घर पहुंचकर सांत्वना दी। प्रखंड प्रशासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं हरिहरपुर जामटोली गांव में गुरुवार की रात चार किसानों के घर गिर गए। ...