रांची, फरवरी 7 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के केनभिठा सरनाटोली गांव में बेड़ो थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान के नेतृत्व में पोस्ते की खेती के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस ने यहां दो जगहों पर 15 कट्ठा और पांच कट्ठा जमीन पर लगी पोस्ते की फसल नष्ट की। थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर एसआई अनिल टोप्पो और एसआई नंदू पैरा समेत सशस्त्र पुलिस बल के जवान और चौकीदार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...