रांची, दिसम्बर 2 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे शौच के लिए गई पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़िता के पिता ने थाने दो नाबालिगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता पिता ने प्राथमिकी में बताया कि उनकी पुत्री घर के पास एक गड्ढे के पास शौच के लिए गई थी। वहीं, बगल के गांव के दो नाबालिग लड़कों ने उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और मारपीट भी की। पुत्री रोते हुए घर पहुंचकर अपनी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद पुत्री के साथ उसकी मां जब घटनास्थल पर पहुंच तो दोनों नाबालिग को छिपा देखा। पीड़िता की मां को देखते ही दोनों लड़के भागकर अपने घर में छिप गए। बेड़ो पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कों को थाने ले आई। वहीं पीड़िता मेडिकल जांच के ...