रांची, नवम्बर 6 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के निवासियों ने विभागीय अधिकारियों से पानी की सप्लाई व्यवस्था ठीक करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि अनियमित जलापूर्ति के कारण लोगों को रोजमर्रा के जीवन में परेशानी उठानी पड़ रही है। सप्ताह में एक या दो दिन पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद हो जाती है। इससे ग्रामीणों को सुबह, दोपहर और शाम को पीने के पानी का इंतजाम करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से नल से जल आपूर्ति को सुचारु रूप से जारी रखने की मांग की है, ताकि उन्हें राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...