रांची, सितम्बर 28 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की ईंटा पंचायत के खिरदा गांव में शुक्रवार को बारिश से ध्वस्त घर के मलबे को हटाने के दौरान गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह की है। मृतक की मां फूलमनी पन्ना ने बताया कि शुक्रवार को बारिश से उसके कच्चे घर का छप्पर लकड़ी समेत गिर गया। शनिवार को पुत्र बसंत पन्ना ग्रामीणों के सहयोग से घर के मलबे को हटा रहा था। हादसे में बसंत की कमर टूट गई थी। पीड़िता ने बताया कि बसंत घर का इकलौता कमाऊ था। बसंत की मौत से वृद्ध मां, पत्नी ज्ञानी बाड़ा, बेटी कणी पन्ना और पुत्र आशीष पन्ना का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मुखिया सह ग्राम प्रधान बुधराम बाड़ा पीड़ित परिजन के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग किया। वहीं प्रशासन से मुआवजा दिलाने में हरसंभ...