रांची, जून 2 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो बाजार टांड़ व बारीडीह में तीन जून पड़हा जतरा को लेकर दोनों स्थलों पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं आयोजन समिति व प्रशासन द्वारा स्थल व दुकानों समेत सभा स्थल का मुआयना किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के लिए थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान के द्वारा कई दिशा निर्देश दिया गया। इधर बेड़ो बाजार टांड में 59वां वार्षिक पड़हा जतरा पूर्व कुलपति डॉ रवींद्र नाथ भगत के नेतृत्व में पड़हा राजाओं द्वारा लकड़ी के बने पड़हा निशान रम्पा चम्पा, ढोल, ढाक, मांदर, तुरही, रणभेरी, नगाड़ा, हाथी व तेंगरा छाता के साथ परम्परागत तरीके से शोभायात्रा यात्रा, जतरा समारोह सह सभा का आयोजन किया जाएगा। जहां समारोह सभा में बतौर मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और मुख्य वक...