रांची, सितम्बर 28 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बेड़ो पुलिस ने रविवार को फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च में बेड़ो डीएसपी अशोक कुमार राम और इंस्पेक्टर उत्तम उपाध्याय के नेतृत्व में निकले इस मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल हुआ। फ्लैग मार्च प्रखंड मुख्यालय के प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्र और पूजा पंडालों के आसपास तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर गुजरा। इस दौरान डीएसपी ने लोगों को आश्वस्त किया कि दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तैयारी की गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पर्व के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। उन्होंने किसी भी प्रकार की असामाजिक गति...