रांची, अप्रैल 7 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बाजारटांड़ में सोमवार को ऐतिहासिक विशु शिकार को लेकर 12 पड़हा राजा विशाल उरांव की अध्यक्षता में पड़हा प्रेमियों की बैठक हुई। इसमें 52 गांवों के महतो, पाहन, पुजार, पड़हा राजा, दीवान, कोटवार और पड़हा प्रेमियों को तीन दिनी विशु शिकार में भाग लेने के लिए परंपरा अनुसार गुड़ देकर निमंत्रण दिया गया। बैठक में तीन दिनी शिकार पर जाने को लेकर विमर्श करते हुए रणनीति बनाई गई। नौ अप्रैल को पड़हा प्रेमी गांव में पूजा-अर्चना करने के बाद विशु शिकार खेलने निकलेंगे जो जंगल का परिभ्रमण करते हुए 10 अप्रैल की रात डोलाटांड़ में जुटेंगे, जहां पड़हा राजा की उपस्थिति में सभी गांव से आए पड़हा के लोग अपने-अपने चूल्हा पर खाना बनाकर रात में सभा कर सभी गांवों की गिनती करेंगे, जहां पाहन, दीवान, कोटवार, पुजार, पईनभरा और महतो अपने-अपन...