रांची, सितम्बर 30 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पीछे स्कूटी सवार दंपति को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई और पत्नी घायल हो गई। घटना मंगलवार की शाम साढ़े तीन बजे की है। इससे पहले घायल दंपति बेड़ो ईंटाचिल्द्री बस्ती निवासी 35 वर्षीय दिनेश उरांव उर्फ दीनू और उनकी पत्नी सुमति उराइन को बेड़ो थाने के एएसआई विमलेश चौधरी इलाज के लिए सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर चिकित्सक के नहीं रहने की सूचना मिलने पर उपप्रमुख मोदस्सीर हक और विधायक प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह ने इसकी जानकारी सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ सुमन एक्का को दी। इसके बाद चिकित्सा प्रभारी सीएचसी पहुंची और घायल दिनेश उरांव को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुमति उराइन को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया। मौके पर ईंटा पंचायत की मुखिया अनिता...