रांची, सितम्बर 22 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड में दुर्गा पूजा महासमिति के तत्वावधान में सोमवार को नवरात्र महोत्सव की शुरुआत कलश यात्रा के साथ की गई। इस वर्ष नौ दिनों के दौरान धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन किया गया है। समिति ने घोषणा की है कि प्रतिदिन शाम सात बजे से साध्वी सुश्री गीता किशोरी द्वारा श्रीराम कथा प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। वहीं भगवान राम के जीवन पर आधारित झांकियां भी निकाली जाएंगी जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन शाम में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा को सफल बनाने में अध्यक्ष कैलाश कुमार, सचिव रवि सिंह, सह सचिव संतोष दास, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्ता, मोतीलाल गुप्ता, मुकेश कुमार, राम बड़ाइक, रंजीत गुप्ता, मनोज बड़ाइक, विकास बंटी रौनियार, कार्यकारी अध्यक्ष शशि ट...