रांची, जनवरी 28 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दिघिया गांव के पास ऑटो पलटने से उस पर सवार राजकीयकृत मध्य विद्यालय तुको की पांच छात्राएं और एक छात्र घायल हो गया। घटना मंगलवार की सुबह लगभग पौने नौ बजे की है। घायलों में तमन्ना परवीन, तराना परवीन, तजुन्नम परवीन, नेहा परवीन, हिना परवीन और छात्र मुजमिल अंसारी शामिल हैं। जिन्हें युवा समाजसेवी सह कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मो फहीम ने गाड़ी की व्यवस्था कर सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ भावना की देखरेख में सभी घायलों का इलाज किया गया। घायल छात्राओं ने बताया कि वे सभी अपने घर दिघिया से स्कूल जा रहे। घटना की जानकारी मिलने पर छात्रों के परिजन बेड़ो सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...