रांची, नवम्बर 12 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के ऐतिहासिक हड़बोरी बूढ़ा जतरा की शुरुआत गुरुवार को दातून पतई तोड़कर की जाएगी। वहीं शुक्रवार को हर घर में नए चावल का पीठा लड्डू बनेगा। शनिवार को महादानी मंदिर परिसर में हड़बोड़ी जतरा लगेगा। इस दौरान जनजातीय समुदाय के लोग पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार पारंपरिक पूजा-अर्चना करेंगे। वहीं बेड़ो के पाहन महादानी मंदिर के गुंबद पर चढ़कर नृत्य करते हुए अपनी परंपरा को जीवंत करेंगे। ग्रामीणों के बीच यह आस्था है कि इस परंपरा से महादानी बाबा सभी ग्रामवासियों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। इससे मानव जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है। इस दौरान मंदिर परिसर में बेड़ो, तेतरटोली, टिकराटोली, गायत्री नगर, अंबाटोली करंज टोली और बारीडीह गांव के लोगों द्वारा दीप कलश और रीति रिवाज के तहत ढोल, मांदर, नगाड़े और पारंपरिक वाद्ययंत्...