रांची, जुलाई 20 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बारीडीह गांव स्थित पड़हा जतरा मैदान के रंगमंच में रविवार को 21 पड़हा ईंटा कोटवार सोमरा उरांव की अध्यक्षता में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में केंद्रीय पड़हा संचालन समिति के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि जुगेश उरांव ने कहा कि यह पर्व आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और अस्मिता का प्रतीक है। यह हमारी पूर्वजों की धरोहर है। उन्होंने कहा कि इसमें युवा पीढ़ी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने से इसके महत्व को जीवंत रखा जा सकता है। बैठक में सर्वसम्मति से इस वर्ष पड़हा संचालन समिति ट्रस्ट की अगुवाई में विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं निवेदक में संयुक्त पड़हा को रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। अगली बैठक बारीडीह गांव स्थित पड़हा जतरा मैदान में 24 जु...