रांची, जुलाई 30 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की हरिहरपुर जामटोली पंचायत के जहानाबाज गांव में मंगलवार की रात लगभग 12:30 बजे बारिश से रामनाथ महतो का गोहाल गिरने से एक बकरी की मौत हो गई। वहीं डोरंडा पंचायत के सेरो बिहरोटोली में कार्तिक भगत के घर की दीवार ध्वस्त हो गई। नरकोपी में बंधु महली और अब्बास अंसारी का कच्चा मकान गिर गया। खुखरा में जगरनाथ साहू, मनीष साहू, प्रभात साहू और रामधीर साहू का कच्चा मकान गिर गया। बारिश के कारण बेघर हुए प्रभावित परिवार के लोगों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं पंचायत के मुखिया जतरू उरांव, लक्ष्मी कोया, बीरेंद्र भगत, महावीर उरांव और पूर्व मुखिया सुनील कच्छप ने प्रखंड प्रशासन से आपदा प्रबंधन के तहत उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...