रांची, सितम्बर 23 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की नेहालू पंचायत के डुमरी टोंकाटोली गांव निवासी तिलू उरांव की गर्भवती गाय की बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की दोपहर की है। घटना के समय गाय घर के पास बांस की झाड़ी के नीचे रस्सी से बांधी हुई थी। इसी बीच बारिश के दौरान अचानक बिजली कड़की और गाय वज्रपात की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया बीरेंद्र भगत और उप मुखिया जितिया उरांव मौके पर पहुंचे और पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...