रांची, अगस्त 27 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के पुरियो कठहलटोली गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने मिड-डे मील का चावल, दो गैस सिलेंडर और बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव बिरसा उरांव और ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक बिरसा उरांव विद्यालय पहुंचे तो पाकशाला कक्ष का ताला टूटा मिला। वहीं उसमें रखे गए दो गैस सिलेंडर, एक ड्रम चावल और एक स्टील ड्रम पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। वहीं कमरे में अन्य सामान बिखरे पड़े थे। प्रधानाध्यापक ने इसका लिखित आवेदन बेड़ो थाना में दिया है। ज्ञात हो विद्यालय में एक वर्ष पूर्व 29 सितंबर 2024 को भी चोरी की घटना हुई थी। जिसमें चोरों ने पांच बोरा चावल, 30 पीस थाली, दो पीस बाल्टी, स्टील का एक ड्रम, दो जग, 30 स्टील ग्लास और 10 किग्रा दाल पर चोर की थ...