रांची, मई 26 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की जरिया पंचायत के मुड़ामू टिकरा स्थित बंजारी मैदान के पास 30 पोल से बिजली का तार चोरों ने काट लिया। घटना रविवार देर रात की है। इस संबंध में समाजसेवी ब्रजेश महतो ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा सिंचाई के लिए तार लगाया गया था। इससे दर्जनों एकड़ भूमि की सिंचाई की जाती है। वहीं किसानों ने बिजली विभाग से सिंचाई के मद्देनजर फिर से तार लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...