रांची, सितम्बर 15 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की हरिहरपुर जामटोली पंचायत के भसनंदा गांव में सड़क नसीब नहीं है। सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा स्थानीय सांसद, विधायक और प्रखंड प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी सड़कें नहीं बनीं। इसके बाद ग्रामीणों ने थक हार कर सोमवार को ट्रैक्टर से मोरम मंगवाकर सामूहिक रूप श्रमदान कर सड़क चलने लायक बनाई। श्रमदान करनेवाले ग्रामीणों में पुणा मुंडा, लीला मुंडा, माया मुंडा, बुधवा मुंडा, संतोष मुंडा, गोवर्धन गोप और संतोष मुंडा आदि ग्रामीण शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...