रांची, सितम्बर 11 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के नेहालू बरटोली गांव में बारिश के साथ हुए वज्रपात से गुमदा उरांव के दो बैलों की मौत हो गई। दोनों बैल घर के पास खेत में बंधे थे। वहीं बैल बांधने गया किसान बाल-बाल बच गया। घटना गुरुवार की दोपहर ढाई बजे की है। किसान ने प्रखंड प्रशासन और सरकार से तत्काल मुआवजे की मांग की है। घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया बीरेंद्र भगत पीड़ित से मिलकर आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...